भारत सरकार की प्रेस कॉन्फ़्रेंस-

0
12

पाक भारत को लगातार उकसा रहा है – MEA

पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल से हमला किया – सेना

पाक ने पश्चिमी सीमा को निशाना बनाया – सेना

पाक ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया- सेना

पाक ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की , जिसे सेना ने नाकाम किया – सेना

पाक ने झूठ फैलाने की कोशिश की , हम खारिज करते हैं – सेना

पाक सरहद पर सेना बढ़ा रहा है , उकसाने की कोशिश जारी – सेना

भारत के पलटवार ने पाकिस्तान को काफ़ी नुक़सान पहुंचाया है – सेना

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है..

कुपवाड़ा,राजौरी,अखनूर आदि सेक्टरों में पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है,भारत जवाब दे रहा है – सेना

पाकिस्तान ने 26 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की ,नाकाम हुआ – सेना

पाक के चार एयरस्पेस पर कार्रवाई की गई- सेना

सिरसा एयरफोर्स स्टेशन सुरक्षित है ,S 400 सुरक्षित है , पाक सिर्फ झूठ फैला रहा है – MEA

ADC राजकुमार थापा शहीद हुए हैं – MEA

अफगानिस्तान पर भारत द्वारा हमले का पाक ने झूठ फैलाया – MEA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here