भूपतवाला क्षेत्र से तीन किशोरी लापता जांच में जुटी पुलिस

0
60

हरिद्वार, आज कोतवाली हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन किशोरी एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमें किशोरियों की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी अनुसार आज सुबह 9 बजे से हैंडीक्राफ्ट हर्ष विहार कॉलोनी भूपतवाला की तीन बेटियां जिनका नाम शीतल कश्यप d/o महेश कश्यप पलक कश्यप d/o मुन्ना लाल मोहिनी d/o बाबूराम जिनकी फोटो व संपर्क सूत्र नंबर महेश कश्यप 9536025144बाबू राम 9045085694अशोक रावत चौकी इंचार्ज 8192008146विदित शर्मा 8218548811 जिस किसी व्यक्ति को सूचना मिले वह इन नंबर पर सम्पर्क करेंतीनों किशोरियां हैंडीक्राफ्ट है जो भूपतवाला की रहने वाली हैं। तीनों में से एक किशोरी हैंडीक्रॉप्ट का कुछ सामान बनाने का कार्य करती है, जिसे वह पास में ही रहने वाले राजीव पांडे नाम के व्यक्ति को देती है। वही व्यक्ति ही कच्चा माल भी उपलब्ध कराता है। करीब 16 वर्षीय किशोरी अपने से छोटी उम्र की दो किशोरियों को लेकर सुबह बना हुआ हैंडीक्रॉफ्ट का सामान देने के लिए राजीव पांडे के घर गई थी। सामान देने के बाद तीनों वहां से चली गई, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। शाम के वक्त परिजन भाजपा नेता विदित शर्मा को साथ लेकर सप्तऋषि चौकी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। किशोरियों के लापता होने की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिंह, एसएसआई अरविंद रतूड़ी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरियों की उम्र 10 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक है। जो अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ती है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here