भोटिया जनजाति के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने वाला शिक्षक गिरफ्तार

0
18

हरिद्वार, भोटिया जनजाति के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी लिखने वाले शिक्षक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही भोटिया जनजाति के लोगों का कहना है कि शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाने का कार्य करते हैं अगर लिखना ही है तो कुछ अच्छा लिखें ताकि वह आगे चलकर बच्चों के भविष्य में काम आए और बच्चे उस पर अमल करें

मिलि जानकारी अनुसार सोशल मीडिया पर जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुष्कर सिंह राणा ने थाना गोपेश्वर में डॉ. भगवती प्रसाद पुरोहित(59) पुत्र स्व. डीआर पुरोहित निवासी पंछीवाला डेरा के खिलाफ तहरीर दी थी।

डॉ. भगवती प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया पर भोटिया जनजाति के विरुद्ध आपत्तिजनक लेख लिखा गया है। जिससे भोटिया जनजाति की सामाजिक स्वाभिमान पर आघात पहुंचा है। जिसके बाद ही आमजन में काफी आक्रोश था। लोग शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने शिक्षक को गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here