हरिद्वार, उत्तराखंड उपचुनाव 2024 में कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है. कांग्रेस ने हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. सत्ताधारी बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना बहुत कम वोट से चुनाव जीतते जीतते रह गए. भड़ाना को कुल 31,261 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 31,710 वोट हासिल हुए हैं. इसी के साथ कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन 449 वोटों से विजयी घोषित हुए. बदरीनाथ सीट- 15 वें चरण के मतगणना परिणाम कांग्रेस लखपत बुटोला ने जीत हासिल की 27696
मतगणना मंगलोर कुल दस राउंड
1 बीजेपी 31261
2 कांग्रेस 31710
3 बसपा 19552














