लक्ष्मण सिंह संवाददात)मथुरा। कोविड-19 महामारी के दौर में विकासखंड राया के लगभग 200 शिक्षकों को एक जगह इकट्ठा होने के आदेश निर्गत कर ऑडिट टीम नहीं पहुंची। शिक्षक घंटों तक ऑडिट टीम का इंतजार करते रहे।
विकास खंड राया पर होने वाली एसएमसी के खातों की ऑडिट टीम दोपहर 2:30 बजे तक भी ऑडिट हेतु राया नहीं पहुंची। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्राथमिक शिक्षक संघ वपूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस पर रोष जताया है। प्रांन्तीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि 10 बजे का समय दिया गया है, जबकि टीम 2:30 बजे तक नही आई। ये लापरवाही है। श्री सारस्वत ने इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी राया से बात की तो उन्होंने बताया है कि वह स्वयं ऑडिट टीम से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रांन्तीय उपाध्यक्ष श्री सारस्वत ने बताया कि उन्होंने सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका भी फ़ोन स्विच ऑफ था। ऑडिट टीम की लापरवाही पर मुरारी लाल शर्मा अध्यक्ष राया, रीना अग्रवाल मंत्री राया, दीपक तिवारी कोषाध्यक्ष, भगवती प्रसाद शर्मा, राजीव पचौरी, राजेश शर्मा, प्रेम शंकर सारस्वत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राया, राजेश पारीक, प्राथमिक शिक्षक संघ राया के संरक्षक रोशन लाल, अध्यक्ष लोकेश शर्मा, मंत्री नेपाल सिंह, कोषध्यक्ष पदम किशोर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सारस्वत, संयुक्त मंत्री कृष्णस्वरूप भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, कमलेश चंद्र, विजय देवी, मिथलेश शर्मा आदि ने इस पर रोष जताया है। वहीं मांट व नोहझील ब्लॉक में भी ऑडिट टीम नही पहुंची, जिससे वहां भी शिक्षकों में रोष व्याप्त है।