मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में साध्वी रीना रघुवंशी को 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

0
23

हरिद्वार,90 लाख की ठगी की आरोपी साध्वी रीना रघुवंश को चौरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रीना पर कनक बिहारी बाबा के खाते से फर्जी तरीके से रकम उड़ाने का केस दर्ज हुआ था। उसे नर्मदापुरम से सोमवार रात गिरफ्तार किया गया है।सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर को रघुवंशी समाज के लोग थाने में पहुंचे। मामला चौरई के कनकधाम नोनी बर्रा का है। साध्वी ने फर्जीवाड़ा कर बिना सूचना के पैसे निकले थे। यह राशि राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाई गई थी।

साध्वी रीना रघुवंशी उर्फ लक्ष्मीदास को चौरई पुलिस ने 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. यह रकम राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित की गई थी, जिसे रीना ने अपने भाई हर्ष के साथ मिलकर गुरु कनकबिहारी बाबा के बैंक खाते से धोखाधड़ी करके निकाल लिया था. रीना बार-बार पुलिस को चकमा दे रही थी और अग्रिम जमानत लेने के बाद फरार हो गई थी, लेकिन अब पुलिस ने उसे नर्मदापुरम के एक मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला चौरई क्षेत्र स्थित कनकधाम नोनी बर्रा का है. आरोप है कि साध्वी रीना रघुवंशी ने बड़ी चालाकी से अपना मोबाइल नंबर अपने गुरु महंत कनक बिहारी दास के बैंक खाते से लिंक करवा लिया था. राम मंदिर निर्माण के लिए मिली दान की राशि इसी खाते में जमा कराई गई थी. रीना ने अपने भाई हर्ष के साथ मिलकर पूरे 90 लाख रुपए का गबन कर लिया. जब यह धोखाधड़ी सामने आई तो रीना ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की और कोर्ट से कहा कि वह यह रकम लौटा देगी. इसी आधार पर हाईकोर्ट ने उसे अस्थायी राहत दी थी. लेकिन तय समय पर रकम लौटाने की बजाय वह फरार हो गई थी. पुलिस ने जब फिर से उस पकड़ने की कोशिश की तो उसने फिर अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की, जिसे इस बार हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि वह नर्मदापुरम जिले के चांदपुर गांव स्थित भैरवनाथ मंदिर में छिपी है, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here