मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद निधन

0
217

हरिद्वार -:मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि लालजी टंडन बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था जिसके चलते 5:40पर उनका निधन हो गया

मिली जानकारी मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद निधन, बेटे आशुतोष टंडन ने किया ट्वीट- बाबू जी नहीं रहे वह 85 वर्ष के थे। उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। लालजी टंडन के निधन की जानकारी उनके बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी। अशुतोष टंडन मंगलवार सुबह 07:04 बजे ट्वीट किया कि बाबू जी नही रहे

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लाल जी टंडन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी किडनी के साथ-साथ लिवर फंक्शन भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। लाल जी टंडन ने 85 सावल की उम्र में इस दुनिया से विदाई ली। लाल जी टंडन को बीते 11 जून को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते कई दिनों से ही उनकी हालात लगातार नाजुक बनी हुई थी। कल रात को एक बार फिर स्थिति बिगड़ने के बाद लालजी टंडन को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया गया था।वहीं मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है। उनकी किडनी के साथ-साथ लिवर फंक्शन भी गड़बड़ हो गया था। ज्यादातर समय वह वेंटिलेटर पर ही थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here