मशहूर हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने बेटे को दिया जन्म इसी साल जनवरी मे की थी शादी

0
446

मशहूर हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने गुप छुप तरीके से इसी साल जनवरी मे शादी कर ली थी जिसका किसी को भी नही पता चला वही सपना चौधरी ने रविवार मे बेटे को जन्म दिया जिसके चलते मीडिया और उनके दर्शको के बीच मे ये बात आई की सपना चौधरी ने शादी कर ली और बेटे को जन्म दिया वही माँ और बेटा दोनो स्वस्थ है

वही मिली जानकारी के अनुसार जब प्रशंसकों ने सवाल पूछने शुरू किए तो सपना चौधरी के पति वीर साहू फेसबुक पर आए और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।वीर साहू ने वीडियो में कहा कि ‘किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह से लोगों का हस्तक्षेप क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?’ हालांकि इससे पहले दोनों का नाम जोड़ा जाता रहा है लेकिन ना तो सपना और ना ही वीर ने कभी इसकी पुष्टि की थी। तो चलिए इसी कड़ी में आपको वीर साहू के बारे में बताते हैं। लॉक डाउन होने के चलते सपना चौधरी को देखा नही गया हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने सरकार और मीडिया को किसानों के मुद्दों की ओर ध्यान दिलाया था। इस बीच किसी को भी भनक नहीं लगी कि सपना चौधरी मां बनने वाली हैं।

वीर साहू ने खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), यार लैंडलॉर्ड (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) जैसी फेमस पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी किया है औऱ गाना भी गाया है।मीडिया रिपोरट्स की मानें तो वीर साहू के साथ सपना चौधरी पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में थीं।

बात अगर सपना के राजकुमार वीर साहू की करें तो वो एक गायक,संगीतकार और हरियाणवी एक्टर हैं। वीर साहू को बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है। सपना चौधरी की तरह वीर साहू भी जाट कम्युनिटी से हैं। एक्टिंग और सिंगिंग की वजह से उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पर विराम लगा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here