मशहूर हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने गुप छुप तरीके से इसी साल जनवरी मे शादी कर ली थी जिसका किसी को भी नही पता चला वही सपना चौधरी ने रविवार मे बेटे को जन्म दिया जिसके चलते मीडिया और उनके दर्शको के बीच मे ये बात आई की सपना चौधरी ने शादी कर ली और बेटे को जन्म दिया वही माँ और बेटा दोनो स्वस्थ है
वही मिली जानकारी के अनुसार जब प्रशंसकों ने सवाल पूछने शुरू किए तो सपना चौधरी के पति वीर साहू फेसबुक पर आए और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।वीर साहू ने वीडियो में कहा कि ‘किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह से लोगों का हस्तक्षेप क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?’ हालांकि इससे पहले दोनों का नाम जोड़ा जाता रहा है लेकिन ना तो सपना और ना ही वीर ने कभी इसकी पुष्टि की थी। तो चलिए इसी कड़ी में आपको वीर साहू के बारे में बताते हैं। लॉक डाउन होने के चलते सपना चौधरी को देखा नही गया हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने सरकार और मीडिया को किसानों के मुद्दों की ओर ध्यान दिलाया था। इस बीच किसी को भी भनक नहीं लगी कि सपना चौधरी मां बनने वाली हैं।
वीर साहू ने खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), यार लैंडलॉर्ड (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) जैसी फेमस पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी किया है औऱ गाना भी गाया है।मीडिया रिपोरट्स की मानें तो वीर साहू के साथ सपना चौधरी पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में थीं।
बात अगर सपना के राजकुमार वीर साहू की करें तो वो एक गायक,संगीतकार और हरियाणवी एक्टर हैं। वीर साहू को बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है। सपना चौधरी की तरह वीर साहू भी जाट कम्युनिटी से हैं। एक्टिंग और सिंगिंग की वजह से उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पर विराम लगा दिया था।