महाराष्ट्र, नागपुर को पीएम मोदी ने वंदे भारत एम्स की सौगात दी

0
19

हरिद्वार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) महाराष्ट्र और गोवा के मेगा दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने 11 दिसंबर को महाराष्ट्र को 75 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा दिया. पीएम मोदी नागपुर में समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन करने के साथ ही गोवा को तीन आयुष संस्थानों की सौगात देंगे

मिली जानकारी अनुसार पीएम मोदी ने नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।यह ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लगभग 590 करोड़ रुपये और 360 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किए जाने वाले नागपुर रेलवे स्टेशन और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी।

इसके बाद पीएम मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की सवारी की। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन पर अपना टिकट खरीदा।

दोपहर सवा तीन बजे पीएम मोदी गोवा में विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा को आज मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात भी देंगे.

मुंबई से नागपुर की दूरी होगी कम
पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो 520 किलोमीटर की दूरी तय करता है। समृद्धि महामार्ग नागपुर और शिरडी को जोड़ता है। बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग को लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है। समृद्धि महामार्ग के पहले फेज के तहत आज, 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से शिरडी के बीच बने 520 किमी के हाइवे को वाहनों के लिए खोल दिया गया है.इस मार्ग के खुलने से नागपुर से शिरडी का सफर 10 घंटे की बजाय 5 घंटे में पूरा करना संभव होगा. 701 किमी लंबे हाइवे का करीब 85 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो चुका है. सरकार ने नागपुर से मुंबई के बीच बने महामार्ग को तीन चरणों में खोलने की तैयारी की है. पहले चरण के तहत नागपुर से शिरडी और दूसरे चरण में 623 किमी हाइवे नागपुर से इगतपुरी तक का होगा.

2,870 करोड़ रुपये की लागत से बना गोवा एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित इस हवाई अड्डे को बनाने में 2,870 करोड़ रुपये की लागत आई है. डाबोलिम के बाद राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा है. डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता 85 लाख यात्री सालाना है, लेकिन ‘कार्गो’ (माल) परिवहन की सुविधा नहीं है जबकि नए हवाई अड्डे पर कार्गो की भी सुविधा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here