महाराष्ट्र राज्यपाल से मिले नारायण राणे, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

0
141

महाराष्ट :करोनो को लेकर पूरे देश में स्थति खराब है वही महाराष्ट में करोनो का खतरा बढ़ने पर ही है महाराष्ट्र सोमवार को राज्य में 2436 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि 60 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें से 38 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। इससे राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1695 हो गई है।

मुंबई में देश के कुल संक्रमण के 23% फीसदी मामले हैं। भारत में कोरोना से 4021 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 26 फीसदी मौतें अकेले मुंबई में हुई हैं। इसी बीच बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर रहना बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

बीजेपी नेता नारायण राणे ने राज्यपाल से मुलाकात कर सेना बुलाने की भी मांग की है। राणे ने कहा की ये सरकार कुछ नहीं कर सकती, लोगों की जान नहीं बचा सकती है। सरकार फेल हो रही है। इस सरकार में कोरोना से सामना करने की क्षमता नहीं है। इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here