मेरठ में गुर्जर महापंचायत में लाठी चार्ज कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
14

हरिद्वार,मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में रविवार को आयोजित गुर्जर महापंचायत में जबरदस्त हंगामा हुआ। आरोप है कि पुलिस ने महापंचायत को रोकने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने पर राष्ट्रीय गुर्जर समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र भाटी गुर्जर सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।पंचायत में गुर्जरों के हक और टिकट हिस्सेदारी पर चर्चा होनी थी. एसपी सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.

महापंचायत में मेरठ, सहारनपुर, नोएडा, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से गुर्जर नेताओं के पहुंचने की संभावना थी. पंचायत में गुर्जरों के हक और राजनीतिक भागीदारी को लेकर चर्चा होनी तय थी. हालांकि, प्रशासन ने आयोजन की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे.पंचायत शुरू होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. देखते ही देखते माहौल गरमाने लगा और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी फटकार दी. मौके पर अफरातफरी मच गई और कई लोगों को हिरासत में लेकर ट्रकों से पुलिस लाइन भेजा गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से गुर्जर समुदाय में नाराजगी की भी खबर है

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि कुछ लोग पंचायत के बहाने रैली और माहौल बिगाड़ने की योजना बना रहे थे। इसी को देखते हुए एहतियाती कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित कर लिया गया है, और फिलहाल कोई पथराव नहीं हो रहा है।

क्षेत्र में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद दादरी गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गुर्जर समाज का कहना है कि यह केवल हक और प्रतिनिधित्व की आवाज थी, जिसे दबाने की कोशिश की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here