हरिद्वार, यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी वीडियो के जरिए लाखों कमाते हैं वही लोग उनकी वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी करते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरिद्वार से यूट्यूबर और बिग बॉस में कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक के हंगामे का मामला सामने आया है। मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्नानगर से आया है। खन्नानगर पहुंचे यूट्यूबर ने एक युवक के घर पहुंचकर हंगामा किया। युवक स्थानीय यूट्यूबर है। उसने सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के परिवार को लेकर भद्दे कमेंट किए थे। इसको लेकर अरमान का गुस्सा भड़क गया। वह साथियों के साथ स्थानीय यूट्यूबर सौरभ के घर पहुंच गए। आरोप है कि अरमान ने सौरभ के घर हंगामा किया और मारपीट की।
मिली जानकारी अनुसार अरमान मलिक और उनके दोस्तों ने ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर जाकर उससे मारपीट की. इस घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी में बुलाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ के वीडियो में उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे वह बेहद गुस्सा हो गए थे. इसपर पुलिस ने अरमान को सख्त हिदायत दी कि घर में घुसकर हिंसा करना कानून के खिलाफ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रेल चौकी प्रभारी एसआई ने बताया कि अरमान मलिक और हरिद्वार के यूट्यूबर सौरभ के बीच विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया.