यूपी-आंधी तूफान से ताजमहल की संगमरमर रेलिंग टूट गयी

0
127

आगरा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सो में देर रात बारिश और तेजी हवाओं ओलावृष्टि से ताजमहल के मुख्य मकबरे की संगमरमर से बनी रेलिंग टूट गयी और जाली भी गिर गयी लोगो का भारी नुकसान हुआ है हवाओं से बिजली के खम्बे भी गिर गये और तीन लोगो की मौत हो गयी है

भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ.बसंत स्वर्णकार ने शनिवार को बताया कि आंधी से ताजमहल में संगमरमर की जालियां और लाल पत्थर की जालियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. परिसर में पेड़ उखड़ गए हैं. वहीं एक दरवाजा भी उखड़ गया है. इसके अलावा ताजमहल परिसर में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाई गई शेड की फॉल्स सीलिंग उखड़ गई है. ताजमहल के अलावा महताब बाग की दीवार पर पेड़ गिर गया है तो वहीं मरियम के मकबरे में भी पेड़ गिरा है.

ताजमहल लॉकडाउन की वजह से काफी समय से बन्द है ये पहेली बार हुआ है की ताजमहल इतने लंबे समय तक बन्द रहा है एक बार पहले ताजमहल का दक्षिण दरवाजा का उत्तर पश्चिमी गुलदस्ता स्तम्भ टूटकर गिर गया था इस तूफान की वजह से आगरा के लोग डरे हुये है कई लोगो की मौत हो गयी इस घटना में किसी अधिकारी की पुष्टि नही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here