यूपी के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने रचायी दूसरी शादी,

0
142

गोरखपुर. यूपी के महाराजगंज ज़िले की नौतनवां विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने दूसरी शादी रचा ली है। उन्होंने मध्य प्रदेश की ओशिन के साथ गोरखपुर के एक होटल में सात फेरे लिये। कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए शादी के कार्यक्रम को बेहद सीमित रखा गया था। सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखते हुए विधायक की शादी रस्‍में बेहद करीबियों और परिवार के चंद सदस्‍यों के बीच पूरी की गईं।

मिलि जानकारी के अनुसार बाहुबली नेता अमनमणि त्रिपाठी यूपी के महाराजगंज ज़िले की नौतनवां विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है वही अमनमणि त्रिपाठी ने दूसरी शादी रचा ली है।आप को बताते चले मामले की जांच सीबीआई ने की थी और फरवरी 2017 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें अमनमणि को मुख्य आरोपी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में सारा की मां को न्याय दिलाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निष्पक्ष जांच की बात की थीकि पहली पत्‍नी की हत्‍या के आरोप में उन्‍हें जेल भी जाना पड़ा था. उसके बाद वे जमानत पर जेल से छूटे. वही मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यना‍थ के करीबी और उनके पिता के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के नाम पर वीआईपी पास बनवाकर बद्रीनाथ धाम जाने के मामले के तूल पकड़ने के कारण वे एक बार फिर चर्चा में आ गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here