यूपी_:गोरखपुर के जीएन पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की ऑनलाइन शिक्षण के लिये बने व्हाट्सऍप पर एक प्रश्न को समझने के लिये दिये गये उदाहरण को लेकर विवाद खड़ा हो गए शिक्षक ने पाकिस्तान के ऊपर कई उदाहरण दिये जिसमे से एक पाकिस्तान हमारी मातृ भूमि है जिसे देख सभी अभिभावक नाराजगी जताई मामले को तूल पकड़ते देख वह उदाहरण मिटा दिया गया
शिक्षक शादाब खानम ने संज्ञा समझाने के क्रम में कुछ ऐसे उदाहरण दिए, ‘पाकिस्तान हमारी प्रिय मातृभूमि है।’ ‘मैं पाकिस्तानी सेना में शामिल होऊंगा’ तथा ‘रशीद मिनहद एक बहादुर सैनिक था।’ जैसे ही कुछ अभिभावकों ने इसे पर ग्रुप देखा, तत्काल स्क्रीन शॉट लेकर वायरल कर दिया। इसको लेकर लोगों में रोष है।
मेरा मकसद बच्चों को आसान तरीके से संज्ञा समझाना था। इसके लिए मैंने गूगल से सर्च कर सबसे छोटा उदाहरण ढूंढा। मैंने यह नहीं देखा कि पाकिस्तान है, चाइना है या फिर अमेरिका। जब बाद में मेरे संज्ञान में आया कि इससे लोगों को तकलीफ पहुंची है तो तत्काल मैंने इसे बदल दिया। – शादाब खानम, शिक्षिका’
अभी उनको नोटिस दे दिया है और सभी सेवा रोक दी गयी