यूपी -:मुठभेड़ मे शहीद हुऐ पुलिसकर्मी को मिलेगा 1-1करोड़ का मुआवजा मिलेगा

0
137

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के एनकाउटर मे शहीद हुऐ पुलिसकर्मी को एक एक करोड़ और घर के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया इसके साथ-साथ शहीदों के लिए असाधारण पेंशन की व्यवस्था भी की जाएगी

मिलि जानकारी के अनुसार आज जब पुलिस विकास दुबे के घर दबिश देने पहुची तो विकास दुबे पहले से ही घात लगाकर बेठा था उसको मालूम था कि पुलिस उसका एनकाउटर करने आ रही है पुलिस पर हुई फायरिंग में आठ जवानों की शहादत के बाद मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुंचे. यहां पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत तमाम आला पुलिस अफसर मौके पर मौजूद थे.कानपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम योगी ने शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने सभी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. सीएम योगी और डिप्टी सीएम घायल पुलिसकर्मियों को देखने के लिए अस्पताल भी पहुंचे और उनका हाल जाना. सीएम ने कहा कि हमारे 8 जवानों की मौत हुई है और दो बदमाश भी मारे गए हैं. हमारे पुलिसकर्मियों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी, जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here