एक तरफ तो योगी आदित्यनाथ देश के लिए दिन रात एक कर रहे वही अराजक तत्व के लोग उनको मरने कि धमकी दे रहे है एक ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 50बिल्डिंग उड़ाने कि मिलि धमकी जिसके बाद सीएम और उनके आवास कि सुरक्षा बढाई गयी
मिलि जानकारी के अनुसार यूपी डायल 112नम्बर पर मेसीज करके सीएम आवास और 50बिल्डिंग उड़ाने कि मेसेज के जरिए धमकी दी गयी है मेसेज मे लिखा है हम पूरी यूपी मे धमाके करेगे और सरकार देखती रह जायेगी बात कही जिसके बाद प्रशासन सख्त हो गया लखनऊ के कालिदास मार्ग पर सीएम आवास के साथ साथ शहर मे सुरक्षा बढ़ने के साथ छानबीन शुरू कर दी है बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड के साथ भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनाती कर दी गई हैआप को बता दे कि पिछले महीने भी सीएम को कामरान नाम के युवक ने धमकी दी थी जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिए था जब कामरान से पुलिस ने कामरान से पुछ ताछ कि तो उसने बताया कि किसी ने उसको एक करोड़ देने कि बात कही है