राजस्थान,भरतपुर में पदस्त इंदू मीणा को आरटीओ और डीटीओ अभय मुद्गल को एआरटीओ के पद पर प्रमोशन

0
8

(ब्यूरो चीफ विनोद चतुर्वेदी)भरतपुर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय भरतपुर में पी एल बामनिया के प्रमोशन होने के बाद खाली हुए पद पर भरतपुर में ही पदस्त इंदू मीणा को आरटीओ और डीटीओ अभय मुद्गल को एआरटीओ के पद पर प्रमोशन होने के बाद भरतपुर में जिम्मेदारी दी गई है इस मौके पर भरतपुर कार्यालय में कार्यरत पू वी सैनिकों में दोनों का सम्मान किया । इस मौके पर आरटीओ इंदू मीणा को साफा पहनाकर शाल ओढ़ाकर पुष्प मालाए पहनाई एआरटीओ अभय मुद्गल को भी साफा माला पहनाकर उनका स्वागत किया और पुराने आरटीओ का विदाई समारोह में साफा माला पहनाकर विदाई की । इस मौके पर विनोद कुमार चतुर्वेदी संतोषी दीपेंद्र ईश्वर सिंह गोपाल राम सिंह रामबाबू अमरचंद सूरजमल एवं अन्य सभी पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here