राजस्थान,संविदा पर सेवाएं दे रहे पूर्व सैनिकों का वेतन बढ़ाने के लिए विधायक को दिया ज्ञापन ।

0
6

ब्यूरो चीफ विनोद कुमार)चतुर्वेदी भरतपुर 15 दिसंबर को रेक्सको जिला कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह के नेतृत्व में विधायक जगत सिंह जी को ज्ञापन दिया । विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय सेना से सेवानिवृत सैनिक जो रेक्सको के माध्यम से राज्य सरकार की राजकीय विभागों में संविदा पर सेवा दे रहे हैं उन्हें राज्य सरकार के होमगार्ड के बराबर वेतन दिलवाने की मांग की है उन्होंने अवगत कराया कि होमगार्ड की प्रतिमाह ₹30000 वेतन दिया जाता है जबकि रेक्सको के माध्यम से संविदा पर कार्यरत पूर्व सैनिकों को प्रतिमाह ₹18320 रुपए दिए जाते है जो की उनकी अपेक्षा बहुत कम है ज्ञापन में मांग की गई की भूतपूर्व सैनिकों को इस न्यायोचित मांग को दृष्टिगत रखते हुए बजट घोषणा 2026-27 में रेक्सको के माध्यम से सेवाएं दे रहे पूर्व सैनिकों को भी राज्य सरकार के होमगार्ड के बराबर वेतन दिए जाने की घोषणा करवा कर राहत प्रदान करें। इस मौके पर कैप्टन देशराज सिंह कैप्टन लेखराज सिंह हवलदार सुरेंद्र हवलदार हाकिम सिंह सूबेदार कुशल पाल हवलदार राजकुमार रिशालदार सुरेंद्र सिंह और विनोद कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here