राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश में देश के 39 रोवर लीडर ने पूर्ण किया

0
79

हरिद्वार,राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश में देश से हिमालय वुडवेज करने के लिए 39 रोवर लीडर 1 मई से 7 मई 2030 तक पचमढ़ी मैं एडवांस रोवर लीडर मंगल सिंह गढ़वाल, सूर्यनाथ यादव और वीरेंद्र सिंह और साथ में सपोर्ट करने के लिए प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने मूवमेंट की सबसे कठिन लीडर ट्रेनिंग में हिस्सा लिया

ट्रेनिंग प्रोग्राम के लीडर ऑफ द कोर्स राजस्थान की जानी-मानी हस्ती जो तीनों विंग में LT, लीडर ऑफ द ट्रेनर व आंदोलन के सर्वोच्च राष्ट्रपति अवार्ड सिल्वर एलीफेंट अवार्ड से अलंकृत, जिन्होंने 10 से अधिक विदेशों में यात्रा की व तीन अंतरराष्ट्रीय जंबूरी मैं हिस्सा लिया और हाल ही में राजस्थान में 18 वी जंबूरी में योगदान देकर के देश में प्रथम स्थान दिलाने वाले 82 वर्ष के सम्मानित श्री रघुवीर सिंह शेखावत LT Rover, सचिव डॉ लाजपत कुमावत LT Rover, ALOC प्रोफेसर सतेंद्र कुमार ALT Rover, डॉक्टर श्री राम आर्य ALT Rover, MM Rao, ALT Rover, मुकेश सिंह कुशवाहा ALT Rover, कंचन दास ALT Rover ने इस कठिन ट्रेनिंग को सफल बनाया

हिमालय वुडवेज ट्रेनिंग को करने के बाद उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में रोवर सेक्शन में गति मिलेगी आगे चलकर 6 महीने के बाद Pre ALT , उसके एक साल बाद ALT व उसके 2 साल बात सेक्शन के सर्वोच्च पद लीडर ट्रेनर LT को प्राप्त कर सकेंगे
साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान प्रातः 5:00 बजे से लेकर के रात्रि के 10:00 बजे तक कठिन ट्रेनिंग के माध्यम से दिशाओं का ज्ञान, नाइट हाइक, फर्स्ट एड लीडरशिप, विजन स्टेटमेंट और CNC श्री केके खंडेलवाल द्वारा 2034 से पहले भारत से एक करोड़ लोगों को आंदोलन से जोड़ने की मुहिम को पूर्ण करना है यह संख्या वर्तमान समय में 55 लाख के आसपास है

एचडब्ल्यूबी कोर्स के समापन के अवसर पर एनटीसी के सर्वे सर्वा के श्री एसएस राय, डिप्टी डायरेक्टर SLT ने सभी के लिए शुभकामना व्यक्त की और सभी से उम्मीद की कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर के आंदोलन को गति प्रदान करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here