हरिद्वार,रक्त दान शिविर का आयोजन:रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 70 यूनिट रक्तदान

0
74

आज एलएस मेमोरियल मेडिकेयर सेंटर जमालपुर कला पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अंकित चौहान ने भी शिविर में रक्त दान किया और उन्होंने कहां कि युवाओं को रक्त दान देने के लिए आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके।एलएस मेमोरियल मेडिकेयर सेंटर के संचालक डॉ नरेश कुमार सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिविर में 70 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया

डॉ नरेश कुमार सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे जरुरत मंद की मदद हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here