अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की तीसरे दिन की पूछताछ में मंगलवार को अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि हां मैंने कई बार मेरुवाना ड्रग्स ली है । इतना ही नहीं उसने पूछताछ में बॉलीवुड के कई स्टार सितारों के भी नाम एनसीबी को बताए हैं , जिन्हें आने वाले दिनों में समन भेजा जाएगा । इस सबके बीच खबर है कि एनसीबी ने रिया को भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लिया है । अब से थोड़ी देर बाद करीब 4.30 बजे उनका मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा । इस सबके बाद उन्हें कल कोर्ट में पेश करके उन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी । अब रिया अपना कोई भी कदम एनसीबी की इजाजत के बिना नहीं ले सकेंगी ।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मंगलवार को उनकी प्रेमिका और सबसे ज्यादा संदेह के घेरे में आई रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है । यहां से अब से थोड़ी देर बाद एनसीबी की टीम उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर जाएगी । इस फैसले का औपचारिक ऐलान अब से थोड़ी देर बाद किया जाएगा ।
विदित हो कि इससे पहले रिया के भाई शोविक को भी एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही सुशांत के स्टाफ में शुमार सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया है । एनडीपीएस एक्ट के तहत अब रिया को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है । हालांकि इससे पहले रिया ने अपने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि उसने कभी भी ड्रग्स नहीं ली है । अपनी शुरुआती दो दिन की पूछताछ में रिया लगातार ड्रग्स के मामले में अपने को पाकसाफ बताती आ रही थी , लेकिन एनसीबी ने सभी सबूतों के साथ जब रिया से पूछताछ की तो उसने अपना कबूलनामे में खुद भी ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी ।