रुड़की, कावड़ियों का लगातार देखने को मिल रहा है तांडव गरीबों से लेकर आमिर तक सब पर भारी देखे विडियो

0
84

रुड़की, उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में हर साल सावन के महीने में महीने मे लाखों की संख्या में भोले के भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं इसके बाद गंगा मे स्नान कर गंगाजल लेकर अपने स्थान के लिए रवाना हो जाते हैं इस दौरान पुलिस भी लगातार अपनी ड्यूटी करती हुई नजर आती है। लेकिन यह क्या हो रहा है आजकल भोले के भगत अमीरों से लेकर गरीबों तक जमकर बरसा रहे हैं लाठी डंडे यह कैसी भोले भक्ती देखने को मिल रहा है कभी मुज़फ्फरनगर तो कभी मंगलौर और आज रुड़की में भी कावड़ियों ने किया जमकर ई रिक्शा पर तांडव यदि किसी से गलती हो जाती है तो उसे आराम से प्यार से सुधारा जा सकता है लेकीन ऐसा नहीं होता वही मुख दर्शक बने रहते है पुलिसकर्मी देखे विडियो

एक व्यक्ति चढ़ा पुल के ऊपर जान जोखिम में डालकर पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू रुड़की। आज सायंकाल कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा बताया गया कि एक कांवड़िया निकट पेट्रोल पंप गंगा ब्रिज के ऊपर चढ़ गया है फायर यूनिट रुड़की द्वारा तत्काल आवश्यक उपकरण जाल आदि लेकर घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर देखा तो एक व्यक्ति पुल के ऊपर काफी आगे चला गया था जो की जनता के काफी समझाने पर भी नीचे नहीं आ रहा था फायर यूनिट के कर्मचारी बिना देरी किए हुए ऊपर पुल पर चढ़े एवं उक्त व्यक्ति को समझा बूझाकर किसी तरह पकड़कर नीचे उतारा उक्त व्यक्ति कांवड़ियों की वेशभूषा में नशे में लग रहा था तथा मानसिक रूप से भी कमजोर प्रतीत हो रहा था उक्त व्यक्ति को सकुशल नीचे उतरने पर मौके पर मौजूद जनसमूह द्वारा फायर यूनिट के कर्मचारियों के जोखिमपूर्ण कार्यों की दिल खोलकर प्रशंसा की गई lउक्त व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू करने के उपरांत थाना सिविल लाइन कोतवाली के सुपुर्द किया गया l टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा राजेश कुमार चालक नरेंद्र सिंह तोमर फायरमैन सुरेश कुमार फायरमैन अभिषेक राज शामिल रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here