रुड़की, चुनाव रणनीति में सवार दो सभासदों के बीच जमकर मारपीट पथराव मौके पर पहुंची पुलिस

0
25

हरिद्वार, उत्तराखंड में निकाय चुनाव शुरू होने वाले हैं जिसके चलते आचार संहिता भी लागू कर दी गई है वही 23 जनवरी को चुनाव होंगे और 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित होगा जिसके चलते आज निकाय चुनाव अधिकारियों ने सभी को चुनाव चिन्ह भी दे दिए हैं रुड़की के कलियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दो सभासदों के बीच जमकर मारपीट हुई वहीं पथराव भी हुआ इसकी सूचना मिलते ही मौके पहुंचे आला अधिकारी

मिली जानकारी अनुसार रुड़की के पिरान कलियर में नगर पंचायत से जुड़े क्षेत्र महमूदपुर में शुक्रवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो सभासद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के खूब लाठियां चलीं। पथराव तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। झगड़े में तीन लोंगो के घायल होने की सूचना हैं। वहीं गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

निर्दलीय सभासद प्रत्याशी के पर्चे पर आपत्ति लगाई गई थी, जो निरस्त हो गई और चुनाव चिह्न जारी हो गया। गांव पहुंचने पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा और पथराव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर किसी तरह काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here