रुड़की, पटाखे जलाने को लेकर विवाद पड़ोसी ने गुस्से में ऊपर फेक दिया तेजाब

0
16

हरिद्वार,लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में बीती रात दीपावली पर सौरभ, राहुल और दीपक पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान गांव के ही गोवर्धन (उम्र 60 वर्ष) का पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि गुस्से में आकर गोवर्धन ने तीनों युवकों पर तेजाब फेंक दिया. जिस कारण से सौरभ बुरी तरह झुलस गया. जबकि, दोनों युवक आंशिक रूप से झुलस गए. वही तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया

मंगलवार रात्रि दीपावली के दौरान भिक्कमपुर गांव निवासी सौरव गांव में पंकज कुमार, दीपक कुमार , राहुल, विशाल कुमार आदि के साथ मिलकर घर के बाहर रास्ते में पटाखे चला रहा था। इस दौरान पास स्थित निवासी गोवर्धन पटाखे चलाने से नाराज हो गया। उसने अपने घर की छत पर चढ़कर पटाखे चलाने वाले युवकों के ऊपर तेजाब फेंक दिया तेजाब पटाखे चला रहे सौरभ के ऊपर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों ने गोवर्धन की जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि वह नशे में था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर चौकी ले आई। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गांव के शेर सिंह ने की तहरीर पर गोवर्धन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं, चर्चा यह भी रही कि युवक के ऊपर तेजाब फेंका गया है, जबकि पुलिस ने केमिकल ही बताया। युवकों पर केमिकल फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी पर केस दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने फेंके गए पदार्थ के नमूने ले लिए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here