हरिद्वार, परिवार मे किसी बात को लेकर मां और बेटे मे विवाद शुरू हो गया जिसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां पर तलवार से गले पर बार कर दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया वही पुलिस उसकी तलाश कर रही है
मिली जानकारी अनुसार तांशीपुर निवासी संजीवन का हथियातल निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। संजीवन ने प्रेमिका से विवाह कर लिया था। तीन दिन पहले संजीवन अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा था। इस दौरान किसी बात को लेकर बेटे और मां में विवाद हो गया। इसके बाद संजीवन अपनी पत्नी को उसके घर छोड़ आया था।बुधवार की शाम को संजीवन ससुराल से घर वापस आया तो मां-बेटे के बीच मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद बेटे ने घर में रखी तलवार को उठाकर मां का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया।
वारदात को अंजाम देकर मां को मरी समझकर बेटा मौके से फरार हो गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने महिला की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से मामले की जानकारी जुटाई।इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तांशीपुर गांव में बेटे ने अपनी मां संतलेश उम्र 50 का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। फरार आरोपी को दबोचने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा