हरिद्वार, इस समय हर किसी की जुबान पर खाटू श्याम का नाम है वही खाटू श्याम जाने के लिए भक्त हर समय तैयार रहते हैं लेकिन उसके यहां वही जाता है जिसको वह बुलाता है व खाटू श्याम जाने वाले रुड़की से काफ़ी संख्या मे भक्त है मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को अपने संज्ञान मे लिया है माना जा रहा है कि जल्द ही रुड़की से भी श्री खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो जाएगा।
मिलि जानकारी अनुसार रुड़की से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्री खाटू श्याम के लिए श्रद्धालु जाते हैं। रुड़की से कोई परिवहन निगम की सुविधा नहीं होने के चलते श्रद्धालुओं को प्राइवेट बस से हर जाना पड़ता है। उनकी समस्याओं को देखते हुए पिछले माह पूर्व दायित्वधारी ठाकुर संजय सिंह ने एक मांग पत्र सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दिया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद को पत्र लिखकर बताया कि रुड़की से श्री खाटू श्याम के लिए जल्द ही बस का संचालन किया जाएगा। इसके लिए परिवहन सचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यह बस सेवा शुरू हो जाएगी।