रुड़की, मदरसे के मौलाना ने छात्र के पिता को बेरहमी से पीटा वहीं छात्रों से भी पिटाई कराई

0
47

हरिद्वार, रुड़की कोतवाली क्षेत्र मे स्थित मदरसे के मौलाना ने छात्र के पिता को बड़ी बेरहमी से पीटा वही मदरसे मे अन्य छात्रों से भी उसकी जमकर पिटाई कराई पीड़ित ने इसकी तहरीर कोतवाली रुड़की में दी जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी अनुसार रुड़की मोहल्ला सोत निवासी फरीमुद्दीन ने बताया कि उसका बच्चा एक मदरसे में पढ़ता है। दोपहर 12 बजे वह छुट्टी के समय बच्चे को लेने गए थे। जब वह मदरसे के बाहर पहुंचे तो बच्चा नहीं था। इस पर उन्होंने मदरसे के मौलाना से पूछा कि बच्चा कहां है, लेकिन मौलाना ने जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर दिया। वही इस बात को लेकर छात्र के पिता और मौलाना में काफी देर तक बहस हुई थोड़ी देर बाद बच्चा भी मौके पर पहुंच गया जब उसके पिता ने अपने बेटे से पूछा कि कहां रह गया था तो बेटे ने जानकारी दी कि वह अपनी चप्पल ढूंढा कि से चप्पल चुरा ली थी छात्र पिता ने कहा चप्पल ध्यान रखा करो उसके बाद मौलाना इस बात से नाराज हो गए और उसकी जमकर पिटाई की वहीं मौलाना ने मदरसे पढ़ रहे छात्रों से भी उसकी जमकर पिटाई कराई और जान से मारने की बात कही छात्रा का आरोप है कि मौलाना के हाथ में कोई नौकरी चीज थी जिससे उसने उसके प्रहार किया और वह लहूलुहान हो गया किसी प्रकार वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और रुड़की कोतवाली जाकर उसकी शिकायत दर्ज कराई
कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। मामला सही पाया जाता है तो मौलाना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here