हरिद्वार, पंजाब पुलिस सादी वर्दी में पहुंची रुड़की वही गांव वालों ने बदमाश समझकर पुलिस को घेर लिया वही मौका देखकर नशा तस्कर भागने में कामयाब रहा पंजाब पुलिस खाली हाथ लौट गई
मिली जानकारी अनुसार पंजाब के फतेहगढ़ थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में छुटमलपुर और रुड़की के रामपुर निवासी व्यक्ति का नाम सामने आया था। रामपुर गांव में उस समय हंगामा हो गया जब पंजाब पुलिस ने रामपुर से आरोपी को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगी। आरोपी ने बदमाशों के अपहरण करने का शोर मचा दिया। इस पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पंजाब पुलिस के जवानों को घेर लिया। वही पंजाब पुलिस सादी वर्दी मे हथियारों से लैस थी
स्थानीय पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर अमरजीत सिंह पहुंचे किसी तरह मामला शांत करा कर पुलिस पंजाब पुलिस को लेकर थाना पहुंची जिसके बाद सारा खुलासा हुआ और पंजाब पुलिस अपने साथ छुटमलपुर के आरोपी ले गई।