रुड़की, ट्रक की टक्कर से पलटी इटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली दो लोगों की मौत दो घायल

0
64

हरिद्वार, रुड़की के सोलानीपुरम नदी के किनारे चलते ट्रक ने ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली नदी में जा गिरी और दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 2 लोग घायल हो गए जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पहुंची पुलिस

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली लक्सर की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन लक्सर के पास सोलानी पुल पर पहुंचा तो सामने से एक वाहन को ओवरटेक करते ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सोलानी पुल से नीचे जा गिरी।

ट्राली में बैठे दो मजदूरों की मौके मौत हो गई। उनकी पहचान नगला इमरती निवासी चांद पुत्र बाबूराम (20 वर्ष), हिमांशु पुत्र धीर सिंह(19 वर्ष) की मौत हो गई है। वहीं, ट्रैक्टर चालक जितेंद्र पुत्र जसपाल (25 वर्ष), मजदूर रितिक पुत्र मुकेश( 23 वर्ष) घायल हो गए हैं।वहीं, चालक घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि मृतक मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हुई। दोनों की पहचान की जा रही है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हादसा होने से रुड़की-लक्सर मार्ग पर दो किमी तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मुश्किल से जाम खुलवाकर यातायात शुरू कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here