पहाडो के बाद अब रुड़की में दो क्रोनो मरीज मिलने स्वास्थय विभाग में हड़कंप जब से हरिद्वार ग्रीन जॉन में आया है तब से यँहा भी क्रोनो की सँख्या में इजाफा हो राहा है
रुड़की में जिस युवती की रिपोट पॉजिटिव आयी थी वो देल्ही से लौटी थी उसे स्वास्थय विभाग ने क्वारटीन कर दिया था वही दूसरा युवक लंढौरा का है जो 14मई को महाराष्ट से लौटा था डॉक्टर ने उसे भी होमक्वारटीन कर रखा था दोनो की रिपोट पॉजिटिव आने से स्वास्थय विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है अब दोनो एरिया को सील करने पर कार्रवाही की जा रही है दोनो परिवार के लोगो के सम्पल जांच के लिये जा रहे है