रुड़की से बडी खबर सड़क हादसे मे तहसीलदार समेत तीन की मौत

0
281

हरिद्वार-:रुड़की के तहसीलदार समेत तीन लोगो की मौत हो गयी बताया जा राहा है की कल देर रात तहसीलदार अपनी सरकारी गाड़ी से रुड़की लौट रहे थे की आचानक गाड़ी यूपी की पूर्वी नहर मे गाड़ी गिर गयी जिसमे तहसीलदार समेत तीन लोगो की मौत हो गयी जिसके बाद मौके पर पहुची रस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकाला

मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के तहसीलदार तहसीलदार रुड़की सुनैना राणा समेत तीन लोग बोलेरो वाहन से नैनीताल से रुड़की वापस लौट रहे थे। पूर्वी गंगनहर में उनका वाहन शनिवार देर रात अनियंत्रित होकर जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन और शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि रात दस बजे के आसपास तहसीलदार की लोकेशन मिलनी बंद हो गई थी और मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। इसपर उनकी तलाश शुरू की गई।

वहीं, रेस्क्यू के दौरान दिक्कत आने पर बाद पूर्वी गंग नहर खंड-6 नजीबाबाद के अधिशासी अभियंता प्रवीण शर्मा, खंड-2 हरिद्वार के एसडीओ विपिन कुमार ने अपने-अपने क्षेत्रों में बैराज से पानी कम करने की कोशिश की, जिससे वाहन और उसमें फंसे लोगों को जल्दी निकाला जा सके। काफी कोशिशों के बाद पानी कम हो सका था। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी और शवों को नहर से बाहर निकाला जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here