रूड़की, स्कूल मे चौकीदार की डंडे से पीटकर हत्या, सीसीटीवी में कैदी सारी वारदात

0
44

हरिद्वार, रुड़की के प्राइवेट स्कूल में एक चौकीदार को डंडे से पीटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई वही यह सारी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चौकीदार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया वही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है

मिली जानकारी अनुसार झबरेड़ा थाना इकबालपुर के पास हेरिटेज पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल में इकबाल (70) पुत्र युसूफ निवासी अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेड़ा चौकीदार के पद पर तैनात था। शनिवार की रात को वह डंडा लेकर स्कूल में पहरेदारी कर रहा था।

तभी रात को एक नकाबपोश स्कूल में दाखिल होता है। वह पीछे से चौकीदार को लात मारकर नीचे गिरा देता है। इसके बाद वह चौकीदार का डंडा छीनकर ताबड़तोड़ 10 से 15 वार कर उसे घायल कर दिया। यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिये हत्यारोपी की तलाश कर रही है। वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। सीओ, मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हत्यारोपी की तलाश की जार रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। तहरीर के आधार पर केस भी दर्ज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here