सहारनपुर। थाना सदर पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर ही रेलवे कर्मचारी से की गई लूट का खुलासा कर दिया गया। पुलिस द्वारा रेलवे कर्मचारी से लूटे गये मोबाइल,नकदी सहित दो बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एस पी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि नवीन नगर निवासी रेलवे कर्मचारी सुनिल कुमार पुत्र रूपराम ने थाना सदर बाजार में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी ने यह लूट का मामला पंजीकृत कर बदमाशों की खोज में एक टीम गठित कर उसे लगा दिया। कल देर रात्रि थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक धीरज सिंह,कांस्टेबल आदेश,मौ,कासिम तथा अक्षय के साथ चैकिंग पर थे,जैसे ही यह पुलिस टीम रेलवे के लकड़ी के पुल के पास स्थित रेलवे चिकित्सालय के पास पहुंची,तो सामने से बाईक से आ रहे दो लोगों को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,जब यह लोग नहीं रूके,तो पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर इनकी घेराबंदी कर इन्हें मोटर साइकिल सहित धर दबोचा। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर दोनों बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी सुनिल से की गई लूट का जुर्म इकबाल किया।सदर पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन,नकदी तथा लूट मे प्रयुक्त बाईक,भी बरामद कर ली।पकड़े गये बाईक सवार बदमाशों प्रेम पुत्र महिपाल सिंह निवासी नवीन नगर तथा सुरेन्द्र शर्मा पुत्र बाबू राम न्यू-रूपविहार कालोनी ने पुलिस को बताया,कि उनके द्वारा ही रेलवे कर्मचारी के साथ इस लूट की घटना को सुबह लगभग 3,30 बजे अंजाम दिया गया।पुलिस दोनों लूटेरों का चालान कर जेल भेज दिया गया।रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता