अलीगढ़ जनपद के मडराक बिजलीघर पर वृक्षारोपण महाकुम्भ पर कोल विधायक अनिल पाराशर जी ने संयुक्त रूप से वृक्षोरापण किया। इस दौरान दर्जनों लोग उपस्थित रहे। सोमवार को मडराक बिजलीघर में वृक्षारोपण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कोल विधायक अनिल पाराशर जी उपस्थित रहे।विधायक जी ने पौधा रोपण कर क्षेत्रवासीयों को वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान सुनील कुमार(S.D.O. मडराक),ललित कुशवाहा(J.E.मडराक),ग्रीश पाराशर जी,वीरेन्द्र नागर जी,जयसिंह कुशवाहा,हरेन्द्र उपाध्याय(डिम्पी भाई),सोनू ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।विधायक ने कहा कि अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण शुद्ध बना रहता है। जिसका अनुकूल प्रभाव जीव जंतुओं समेत मनुष्यों पर भी पड़ता है।
इसलिए मानव जीवन की खुशहाली के लिए हरियाली का होना अति आवश्यक है। J.E. ललित कुशवाहा ने बताया कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है, वृक्षारोपण करने से जीव जन्तुओं को ठण्डी छांव व विश्राम करने का स्थान प्राप्त होता है पेड़ पौधे लगाने का ये किसी पुण्य से कम नही है।
हिमांशु कुशवाह अलीगढ़