वार्ड नंबर 19, सोमेश्वर मंदिर प्रत्याशी अंशु आहूजा ने किया कार्यालय का उद्घाटन,अपने वार्ड को निगम का सबसे सुंदर वार्ड बनाना रहेगा प्रमुख लक्ष्य: अंशु आहूजा

0
13

हरिद्वार,,वार्ड नंबर 19 सोमेश्वर मंदिर से निर्दलीय प्रत्याशी अंशु आहूजा ने शांति नगर में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया । बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता हाई कोर्ट अभिषेक बहुगुणा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जनाधिकार मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी, जिला प्रभारी संजू नारंग एवं उदय भारत सिविल सोसायटी के फाउंडर अनिल सती ने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रत्याशी अंशु आहूजा ने कहा कि मेरा प्रमुख लक्ष्य अपने वार्ड को निगम का सबसे सुंदर वार्ड बनाना है इसके लिए मुझे वार्ड में सभी का आशीर्वाद मिल रहा है। यदि मुझे जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो मैं सर्वप्रथम अपने वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाऊंगी। वार्ड में कई प्रमुख समस्याएं हैं जिनका समाधान अभी तक नहीं हुआ है, जनता त्रस्त है और बदलाव चाहती है मेरे द्वारा अपने वार्ड में 10 प्रमुख गारंटी दी गई है । उन सभी को पूरा करना और इसके साथ-साथ कई ऐसे कार्य जो विगत कई वर्षों से अधूरे पड़े हैं उनका पूरा करवाने का काम मेरे द्वारा किया जाएगा।

में कई वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हूं और क्षेत्र की सम्मानित जनता अनुरोध पर मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। क्षेत्र की जनता से भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक बहुगुणा ने कहा कि ज़नाधिकार मोर्चे का पूर्ण समर्थन श्रीमती अंशु आहूजा के साथ है। इनका सरल स्वभाव और उनके सामाजिक सेवा भाव और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्हें जन आशीर्वाद मिल रहा है। राष्ट्रीय महासचिव सचिव हेमा भंडारी ने कहा की नगर निगम के 40 के वार्डो में बहन अंशु आहूजा सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाली प्रत्याशी रहेंगी। इस अवसर पर उदय भारत सिविल सोसायटी के फाउंडर अनिल सती ने कहा कि सामजिक क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहने वाली और दुःख सुख में सबके साथ खड़ी रहती है। इनकी जीत निश्चित है।
मंजू आहूजा, किरण शास्त्री, ममता जाटव, श्री हरिवंश आहूजा, श्री प्रेम नाथ जी, मोहित आहूजा, दीपक आहूजा, कल्पना, चंदा, सोनिया तिवारी, लतिका तिवारी, उमा शर्मा, अलका नागर, सोनिया कपूर, नीतू, ऋतू राय, संगीता सैनी, नीलम देवी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here