विकास दुबे कर सकता है मीडिया के सामने आत्मसमर्पण, नोएडा की फिल्म सिटी में अलर्ट

0
133

विकास दुबे जो कानपुर का हिस्टिसिटर है जिसके ऊपर 5लाख का ईनाम यूपी सरकार ने रखा है जिसको पकड़ने के लिये कई जगह कि पुलिस हाई अलर्ट है वही एक सूचना मिलि है कि विकास दुबे किसी मीडिया सेन्टर जाकर आत्मसमर्पण कर सकता है जिसके बाद पुलिस ने नोयडा कि फिल्म सिटी के सभी रास्ते पर पुलिस मौजूद है बिना चेकिंग के कोई गाड़ी अंदर नही जा रही है वही एक एक कर के पुलिस विकास दुबे के सभी साथीयो को पकड़ रही है वही और दो साथी को मार गिराया. इटावा हाईवे पर बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई. उसके ऊपर 50 हजार का इनाम था. वहीं तीन बदमाश भागने में सफल रहे. चारों बदमाश हाईवे पर कार लूटकर भाग रहे थे. पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक डबल बैरल, कारतूस बरामद किया है. मृत अपराधी की पहचान कानपुर पुलिस ने रणबीर उर्फ ​​बावन शुक्ला के रूप में की है. वह विकास दुबे का शातिर साथी था. उसके नाम से चौबेपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज था. सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम रखा था. पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजारी के इनामी को मार गिराया. 

मिलि जानकारी के अनुसार नोएडा में पुलिस और प्रशासन चौकन्ना हो गया है. पुलिस ने पूरे इलाके में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया है और हर मूवमेंट पर सख्त नजर रखी जा रही है. वाहनों की तलाशी भी तेज कर दी गई है और फिल्म सिटी के आसपास भी चौकसी बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी के सभी एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस चेकिंग कर रही है. गाड़ियां फिल्म सिटी में दाखिल होने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. हालांकि, पुलिस इस कार्रवाई को रूटीन चेकिंग बता रही है.आप को ज्ञात होगा कि कुछ दिन पहले ज्ञात हो कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो व तीन जुलाई की रात दबिश देने गई पुलिस की टीम के एक सीओ, तीन दारोगा तथा चार सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अभी भी प्रदेश की पुलिस पकड़ से बाहर है. भारी भरकम टीमें प्रदेश के साथ बाहर भी उसकी तलाश में लगी हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मोस्टवांटेड विकास दुबे जगह-जगह पर पोस्टर्स लगवाए हैं. इनमें टोल प्लाजा के साथ ही प्रदेश के बार्डर पर भी जगह-जगह विकास दुबे के पोस्टर्स लगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here