कानपुर शूटआउट के छठे दिन यूपी पुलिस ने बडी कामयाबी का दावा किया है. यूपी पुलिस का कहान है उसने गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया. यूपी पुलिस का दावा है कि वह कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था. पुलिस का कहना है कि अमर दुबे को विकास का राइट हैंड कहा जाता था. पुलिस ने अमर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. दूसरी ओर विकास के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश को मध्यप्रदेश के शहडोल से हिरासत में लिया गया है.
मिलि जानकारी के अनुसार कानपुर शूटआउट की एफआईआर में अमर दुबे का नाम 14वें नंबरपर और वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में पहले नंबर पर था। अमर ने 10 बदमाशों के साथ बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्र की हत्या की थी। अमर और उसके साथी मिश्र को घसीटकर विकास दुबे के मामा प्रेम कुमार पांडे के घर में ले गए और गोलियों से भून दिया। धारदार हथियार से भी वार किए थे। प्रेम कुमार पांडे पहले ही एनकाउंटर में मारा जा चुका है।
कानपुर एनकाउंटर के बाद पुलिस ने विकास की गैंग में शामिल लोगों के फोटो जारी किए थे।














