विदेशो से आने वाले यात्रियों के लिए 1दिसंबर से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है

0
31

हरिद्वार,कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस 1 दिसंबर से प्रभावी होने जा रही है। इसके तरह भारत में अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किया गया है। यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर आपको निगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अपलोड करने के साथ-साथ अपने 14 दिनों की यात्रा विवरण जमा करना होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार खतरे की श्रेणी में आने वाले देशों के यात्रियों को यहां पहुंचने पर कोरोना जांच करवानी होगी और जांच का परिणाम आने तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा। अगर उनकी जांच निगेटिव आती है तो उन्हें सात दिन तक होम क्वारंटीन में रहना होगा और आठवें दिन फिर जांच की जाएगी। इस बार भी निगेटिव आने पर उन्हें अगले सात दिन के लिए खुद अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा जाएगा।

इन देशों को डाला गया है रिस्क जोन में

  1. ब्रिटेन समेत यूरोप के सभी देश
  2. दक्षिण अफ्रीका
  3. ब्राजील
  4. बांग्लादेश
  5. बोत्सवाना
  6. चीन
  7. मॉरिशस
  8. न्यूजीलैंड
  9. सिंगापुर
  10. जिम्बाम्ब्वे
  11. हॉन्ग कॉन्ग
  12. इजराइल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here