विधान सभा चुनाव के समाप्त होते ही सरकार ने उठाए सख्त कदम जानिए क्या खुला क्या बंद

0
155

हरिद्वार, बंगाल मे विधान सभा चुनाव के पूरा होते ही सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आज शुक्रवार को राज्य मे लॉकडाउन घोषित कर दिया है। राज्य में शुक्रवार को 17,403 नए कोरोना केस मिले। यह अब तक के सर्वाधिक हैं। आंशिक लॉकडाउन तत्काल लागू कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार आज बंगाल चुनाव पूरा होते ही सरकार ने वहा आंसिक लॉक डाउन घोषित कर दिया है राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पॉर्लर, सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्वीमिंग पूल, जिम, स्पा, रेस्तरां आदि बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि मतगणना से जुड़ी प्रक्रियाएं और जीत की रैली निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार होंगी। वही, बाजार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 3 बजे से पांच तक ही ही खुलेंगे। हालांकि आपातकालीन व्यवस्था और सेवाएं चालू रहेंगी। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने इस बाबत आदेश जारी किया है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार यह कदम उठाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here