शराबकांड में तेलगाना मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता भी होगी गिरफ्तार

0
13

हरिद्वार, दिल्ली शराब कांड में अब तक 11 गिरफ्तारी हो चुकी है वही पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था वही अब तेलगाना मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता भी होगी गिरफ्तार कविता को ईडी ने नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि कविता की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।ईडी ने कविता को 9 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया

मिलि जानकारी अनुसार इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं संबंधी धनशोधन जांच के सिलसिले में अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया है। ईडी ने पिल्लई की गिरफ्तारी यह दावा करते हुए की कि हैदराबाद के व्यवसायी ने ‘‘साउथ ग्रुप’’ से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को पहुंचाने के वास्ते ‘‘साठगांठ’’ की है।

ईडी ने दावा किया कि वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद सदस्य के कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब कार्टल साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व करता है। पिल्लई गिरफ्तार शराब कारोबारी समीर महंद्रू, उनकी पत्नी गीतिका महंद्रू और उनकी कंपनी इंडोस्प्रिरिट ग्रुप से भी जुड़ा है। इस बीच, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी इस मामले को लेकर पूछताछ हुई थी। केंद्रीय एजेंसी ने उनसे आम आदमी पार्टी के नेताओं को दी गई 100 करोड़ की रिश्वत को लेकर सवाल पूछे थे। फिलहाल सिसोदिया न्यायिक हिरासत के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here