सहारनपुर। शारदानगर व्यापार मण्डल एसोसिएशन का एक
प्रतिनिधिमंडल नगर विधायक संजय गर्ग व एसो.अध्यक्ष रतन सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में मिला और शारदानगर मेन बाजार को खुलवाने की मांग की।
नगर विधायक संजय गर्ग व रतन सिंह यादव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कोविड-19 के चलते लाकडाउन की स्थिति के कारण पिछले दो माह से बाजार सहित सभी प्रतिष्ठान बन्द है। मार्किट बंदी के कारण व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़
रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से शारदानगर मेन बाजार की मार्किट खुलवाने की मांग की है जिस पर उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि ईद के बाद दुकानों को सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए खुलवायी जायेगी।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन लक्ष्मी नारायण वर्मा, गुरप्रीत सिंह, सुभाष सचदेवा, गौरव फुटेला, सुनील कोहली आदि एसोसिएशन पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता