नेगेटिव एवं क्वॉरेंटाइन समय पूरा कर चुके लोगों को घर भेजने की मांग

0
90

सहारनपुर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने आज बेहट विधायक नरेश सैनी के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करके कोरोना वायरस के सभी नेगेटिव एवं क्वॉरेंटाइन समय पूरा कर चुके लोगों को उनके घर भेजने की व्यवस्था किए जाने की मांग की I

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन के माध्यम बताया कि ऐसे बहुत से लोग अभी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और वह लोग अपना क्वॉरेंटाइन का समय भी पूरा कर चुके हैं I उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि मुकद्दस रमजान के बाद सोमवार को जब सभी लोग ईद मनाएंगे तो इन लोगों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने का कोई मतलब ही नहीं रहता I अतः ऐसे लोगों को तुरंत उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए ताकि महामारी के प्रकोप से बाहर आने वाले यह लोग ईद की खुशियां अपने परिजनों के साथ बांट सकें और अपने जीवन की राह को एक बार फिर सामान्य जीवन की ओर ले जा सके I उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह सकारात्मक कदम इन लोगों में जोश भरने का एक मजबूत मध्यम सिद्ध होगा I
कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने कहा कि इस तरह के सभी लोगों को रविवार शाम तक ही उनके घर भेजने की व्यवस्था होनी चाहिए, क्योंकि साल भर में आने वाला त्यौहार जब वे अपने परिवार के साथ मनाएंगे तो उसकी खुशी से उन सभी में कोरोना संक्रमण से लड़ने की शक्ति बढ़ेगी और वे इससे बचाव के लिए लोगों में सकारात्मक संदेश पहुंचाकर वायरस के विरुद्ध लड़ाई में अहम भूमिका निभाएंगेI
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने दोनों नेताओं को सकारात्मक विचारों के लिए धन्यवाद देते हुए इस पर समय रहते पालन किए जाने का आश्वासन दिया I
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here