(ब्यूरो चीफ परमजीत कौर)जालंधर ग्रामीण, पंजाब: शाहकोट पुलिस ने खेत से ट्रॉली चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान युवराज सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक श्री उकार सिंह बराड़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बुढ़ांवाल के खेतों में एक ट्रॉली चोरी की थी, जिसके संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई ट्रॉली, अर्जुन महिंद्रा ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।