राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आज NEP के BA First सेमेस्टर के दूसरे पेपर समाजशास्त्र में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की फ्लाई टीम के संयोजक प्रोफेसर युवराज के निर्देशन में डॉक्टर परमिला विश्वास, डॉक्टर शकुंज चौहान, डॉक्टर संजीव शर्मा ने आज सघन निरीक्षण किया तथा सब कुछ संतोषजनक पाया । इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रोफेसर अर्चना गौतम, परीक्षा प्रभारी डॉ अरविंद वर्मा, डॉक्टर सुनील, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ सुनीता, डॉक्टर लक्ष्मी, डॉक्टर सुमन, डॉक्टर लीना व प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार आदि की उपस्थिति में सघन निरीक्षण किया गया सब कुछ संतोषजनक पार करके टीम वापस लौट गई