सहारनपुर,गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम महापुरूषों की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण

0
8

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के पर्व के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक आहूत की गयी। गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, सफाई व्यवस्था, खादी प्रदर्शनी एवं सूत कताई कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, सर्व धर्म शांति सभा, भाषण प्रतियोगिता, मद्य निषेध, वृक्षारोपण, पैदल चाल प्रतियोगिता,

संस्थाओं में फल वितरण, कुष्ठ आश्रम में भोजन दान, सहभोज आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हमेशा की भांति इस बार भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती बडे सम्मान एवं सद्भाव के साथ मनाई जाएगी। सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जाएगा। राजकीय भवनों एवं कार्यालयों में 01 व 02 अक्टूबर की रात्रि में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। गांधी पार्क शहीद स्मारक एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं के आस-पास सफाई एवं फूल मालाओं की व्यवस्था कराई जाए। मलिन बस्तियों व गांधी आश्रम के आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा चूने का छिडकाव किया जाए। गांधी आश्रम घन्टाघर पर खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए।

मुख्य चिकित्साधिकारी की देख-रेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। जनपद में 02 अक्टूबर के अवसर पर महापुरूषों की विभिन्न चौराहों एवं स्थलों पर स्थापित महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, सरदार बल्लभ भाई पटेल, चौधरी चरण सिंह, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, तस्वीर झांसी की रानी एवं शहीद स्मारक, भारत माता, महात्मा ज्योतिबा फुले, शहीद वीर अब्दुल हमीद स्मारक, महन्त जगन्नाथ दास, चौधरी प्रताप सिंह, श्री जगदीस प्रसाद वत्स की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए जाएंगे। इस संबंध में विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गयी है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के पूर्व में ही सभी अधिकारी व्यवस्थाओं को बनाए रखना सुनिश्चित करें तथा इसकी सूचना समाज के महानुभावों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को दें। इस अवसर पर एसपी सिटी व्योम बिंदल, सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, पूर्व मंत्री सरफराज खान, चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स राजेश जैन, जयनाथ शर्मा, महेन्द्र कुमार तनेजा, अशोक पोसवाल, आमिर खान सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here