सहारनपुर,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

0
5

सहारनपुर। रिपोर्ट। रमन गुप्ता)जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी चिकित्सा केंद्रों पर अग्निशमन यन्त्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। निर्देशों का पालन एवं कार्य नहीं करने वाली आशाओं को हटाया जाए। सभी सी एच सी एवं पी एच सी पर शत प्रतिशत ड्यूटी चार्ट डिस्प्ले हो। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सख्त निर्देश दिये कि आपात्काल ड्यूटी में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ चिकित्सालय में रहना सुनिश्चित करें। इमरजेंसी केस मे यदि कोई उपस्थित नहीं मिला तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालय में तैनात सभी चिकित्सक एवं कर्मी अपनी निर्धारित ड्रेस मे रहें। इसके साथ ही सभी की ड्रेस पर नेम प्लेट हो। रामानंदी, चौकी सराय, खाताखेडी एवं कमेला कॉलोनी पर एएनएम की तत्काल तैनाती की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आमनजों की स्वास्थ्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चिकित्सक पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य को करना सुनिश्चित करें। जो एम ओ आई सी गम्भीरता से कार्य नहीं करते उनको तत्काल हटाते हुए योग्य चिकितस्कों को तैनाती दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, सीएमएस डॉ0. इंद्रा, डॉक्टर सुधा, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here