सहारनपुर,नम्या जग्गा समेत छह बच्चों ने दक्षिण कोरिया में लिया डांस का प्रशिक्षण

0
3

सहारनपुर। दक्षिण कोरिया में क्लासिकल बैले व वैस्टर्न डांस की ट्रेनिंग लेकर लौटी सहारनपुर केशव नगर, नुमाइश कैम्प निवासी प्रवीण जग्गा एवं नीरू जग्गा की सुपुत्री नम्या जग्गा समेत छह बच्चे आगामी जनवरी व फरवरी में मुम्बई में बोधगया में होने वाले शो में अपनी परफोरमेंस देंगे।

उल्लेखनीय है कि शुभारति यूनिवर्सिटी द्वारा पूरे भारत में डांस के ऑडिशन कराये गये थे, जिनमें – से भारत के छह बच्चों नम्या जग्गा, अक्षय शर्मा, अंजल राणा, वसुन्धरा, रिया व ऐश्वर्या का चयन किया गया था जिन्हें दक्षिण कोरिया की सरकार द्वारा ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया। दक्षिण कोरिया में उन्हें 23 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक बैले, शास्त्रीय और विभिन्न नृत्य सिखाये गये। तत्पश्चात इसके शो भारत मण्डप प्रगति मैदान नई दिल्ली में कराये गये थे। प्रतिभागी नम्या जग्गा ने बताया कि यह एक इंटरनेशनल म्यूजिकल शो है। जो भगवान गौतम बुद्ध की जीवन गाथा पर आधारित है। उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया में उन्हें डांस के साथ-साथ कोरियाई गाने भी सिखाये गये। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी व फरवरी में इसके शो मुम्बई व बोधगया मे होंगे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here