सहारनपुर,नवजात बच्चे की मृत्यु के मामले में जिलाधिकारी ने दिए जाँच समिति को दुबारा जांच कराने के निर्देश

0
16

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर विगत सात सितंबर को जन्मे नवजात बच्चे की मृत्यु के मामले में सीएमओ, जाँच समिति को निर्देश देते हुए इसकी दुबारा जांच एक सप्ताह के भीतर कराने के निर्देश दिए।

बता दे कि थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत ज्ञानागढ निवासी शिकायतकर्ता मुनेश कुमार ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि विगत सात सितंबर को उसकी पत्नि ने मिशन कपाउन्ड स्थित एक नर्सिंग होम मे बच्चे को जन्म दिया था। जिसके बाद बच्चे को बाजोंरिया रोड स्थित डॉ. विकास तोमर के अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन बच्चे को 24 घंटे के अंदर जरूरी टीके नहीं लगाए गए। जब उन्होंने चिकित्सक के कंपाउंडर महताब से पूछा तो वह उलझने लगे और शिकायत करने पर बच्चे को डिस्चार्ज करने का दबाव बनाया। बच्चे को घर ले जाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी और दूसरे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। जिस पर शिकायतकर्ता मुनेश कुमार ने सीएमओ को इस मामले में डॉ. विकास तोमर के खिलाफ जांच कराने को एक शिकायती पत्र दिया था। जिस पर सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने इस मामले की जांच के लिए जाँच समिति का गठन किया गया था, इस संबंध में शिकायतकर्ता और चिकित्सक के बयान दर्ज किए गए थे । जाँच समिति ने एक महीने के बाद रिपोर्ट दी जिसमें डॉ. विकास तोमर को क्लीन चिट दे दी गयी। जिस पर जिस पर शिकायतकर्ता मुनेश कुमार ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को इस मामले में शिकायत की थी। शिकायत पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सीएमओ, जाँच समिति एवं डॉ. विकास तोमर को बुलाया और उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा। इनके द्वारा कोई स्पष्टीकरण ना देने पर जिलाधिकारी ने इस मामले की दुबारा जांच एक सप्ताह के भीतर कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here