सहारनपुर। उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भव्य सहारनपुर खादी महोत्सव का समापन प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी द्वारा प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विक्रेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कम्पनी बाग में 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित प्रदर्शनी का राज्य मंत्री जसवंत सैनी द्वारा विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया गया । प्रदर्शनी में आयुर्वेदिक दवाइयां, अचार मुरब्बा, सूती वस्त्र, सजावटी लकडी के सामान, सिल्क साडी, कश्मीरी शॉल, शुद्ध शहद प्रदर्शनी में आयी ग्रामोद्योगी इकाईयों द्वारा प्रदर्शित किये गये । प्रदर्शनी में सामुदायिक सेवा संस्थान, महाराष्ट्र की सिल्क की साडी, बद्री विशाल वूलन गारमेंटस नौगांव, उत्तरकाशी के खादी वस्त्र, आर. के. हैण्डीक्राफ्ट, जम्मू-कश्मीर के गर्म शश्वल, लेडिज गर्म सूट, भदोही, उ.प्र.से आयी कालीन एवं कारपेट की इकाई प्रदर्शनी में आ रहे पुरूषों एवं महिलाओं के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित खादी संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां खादी वस्त्रों की अच्छी बिक्री हुई। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए कारीगरों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विक्रेताओं को सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और प्रथम स्थान पर आने वाले संत विनोबा भावे सेवा संस्थान के संचालक प्रदीप पंवार को राज्य मंत्री जसवंत सैनी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । संत विनोबा भावे सेवा संस्थान के संचालक प्रदीप पंवार ने बताया कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सहारनपुर खादी महोत्सव 2025-26 मे उनके संस्थान को प्रथम स्थान मिला है। जिसका उनको गर्व है। उन्होंने कहा कि इस जीत मे संत विनोबा भावे सेवा संस्थान के सभी लोगों की भागीदारी है। संत विनोबा भावे सेवा संस्थान के संचालक प्रदीप पंवार ने बताया कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा द्वारा पिछले खादी महोत्सव मे उनके संस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














